बंडा,शाहजहांपुर।। थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरहनियां निवासी सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग19 वर्ष अपनी बहन सोमवती उम्र लगभग 21वर्ष व पडोस में रहने वाली मधुमिता पुत्री सुरेश उम्र लगभग 18वर्ष के साथ अपनी बाइक से शुक्रवार को लगभग 8बजे पडरिया दलेलपुर जा रहे था।उसी समय पूरनपुर रोड पर कृष्णानंद इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक से टकरा गई।जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सक ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बण्डा,शाहजहाँपुर से अनन्तराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment