Translate

Thursday, September 26, 2019

मंच का संचालन करें मीना मंच की बालिकाएं सरिता सिंह


बछरावां रायबरेली।। समग्र शिक्षा अभियान जेंडर इक्विटी के तहत बालिकाओं को मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला जनपद के केजीबीवी बछरावां में विगत 23 सितंबर से संचालित किया जा रहा है आज चौथे दिन राज्य परियोजना कार्यालय से सरिता सिंह राज्य परामर्शी एसएसए तथा सहयोगी यूनिसेफ द्वारा जनपद स्तरीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला का अवलोकन किया उन्होंने केजीबीवी का भी निरीक्षण किया कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य संदर्भ दाता वार्डन समस्त सुगम करता तथा प्रतिभागी बच्चों ने स्वागत किया उन्होंने कार्यशाला में शामिल बच्चों से पपेट एवं थिएटर के बारे में जानकारी हासिल की बच्चों का उत्साह उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति बच्चों के उल्लास उत्साह और उमंग को देखकर प्रभावित हुई उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से जो बच्चे अपनी बात कभी भी नहीं कह पाते वे थिएटर और पपेट के द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को स्वच्छता सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने उनका सामना करने समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी एसएस पांडे से सशक्त एवं प्रभावशाली मीना मंच के संचालन की बागडोर संभालने के लिए बालिकाओं को आगे लाने की बात कहीं उन्होंने बच्चों उन्होंने बच्चों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें शौचालय निर्माण उसके प्रयोग आओ स्कूल चले हम जैसे लघु नाटक की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने कहा कि विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन करा कर बच्चों का जीवन कौशल विकास कराया जा रहा है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी मॉडल मीना मंच तथा कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 30 बालक एवं बालिका शामिल है प्रशिक्षक रिचा गोस्वामी मिथिलेश एवं सहयोगी प्रशिक्षक रुचि लोगानी ने बताया कि सभी प्रकार के पपेट तथा थिएटर रंगमंच पर प्रदर्शन के लिए इनके झिझक को दूर किया गया है इस अवसर पर सभी पावर एंजेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यशाला में सहयोग वेद प्रकाश शुक्ल नोडल बालिका शिक्षा शीलू पांडे प्रभारी वार्डन पूर्ति द्विवेदी वीरेंद्र कुमारी सीमा कुमारी ममता रानी ज्योति पटेल अनामिका शुक्ला संगीता गौतम शिक्षा दीक्षित सहित अन्य सुगम करता द्वारा किया गया कार्यशाला का संचालन स्वाति रश्मि रिंकी रेनू आराध्या राजनंदनी प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार शालिनी पावर एंजेल द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: