मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । धर्मो रच्छति रच्छतः रच्छति प्रकृती से कोई उपर नही प्रकृती गर कुपित हो जाए तो ब्रह्माण्ड की कोई शक्ति उसकी रच्छा नही कर सकती अर्थात मनुष्य तन पाकर गुमान मत करे।यह आशीर्वचन जगत गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शास्त्री नगर के एस्सेल पैलेस मै आयोजित मनुस्मृति का आलोक रामचरितमानस के मध्यम से कहे सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आयोजित कथा के शुरूआत मे सोसाइटी के सचिव अजय मिश्रा व स्वामी जी के उत्तराधिकारी रामचन्द्रादास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की अजय जी ने संस्था के माध्यम से जिन मन्दिरों का जीर्णोद्धार हुआ उसका सूचीबद्ध विवरण सार्वजनिक किया जिसका उपस्थित स्वजनो खुले दिल से स्वागत किया। अजय मिश्रा ने महाराज जी द्वारा सुनाई जा रही कथा को विलक्षण बताया श्री मिश्रा ने बताया महाराज श्री द्वारा लोगो को श्रवण कराई जा रही कथा समाज मे क्रान्ती की सूचक है। इससे पीडित ब्यक्तियो के साथ न्याय होगा सबसे पहला संविधान मीनू ने बनाया था मनुस्मृति का अनुवाद विदेशी लेखक ने किया था जिसने संस्कृती की ठीक से जानकारी न होने के कारण उसने हिन्दू को हिन्दू नही लिखा आर्य विदेसी बता समाज मे विष घोलने का दुसप्रयोग किया यह कहा ठीक होगा कि मनु द्वारा वर्ण ब्यवस्था को जातिगत आधार देदिया। ब्राह्मण वह है जो समाज को सही दिशा दे क्षेत्री वह जो सदाचरण करा हुआ समाज की रच्छा करे इस मौके भाजपा बिठूर विधायक अभिजीत सिह साँगा, विलम्ब से पहुंची काँग्रेस विधायक प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर,मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment