रायबरेली। बालिकाओं में पाया गया है की उनके अंदर हुनर जिज्ञासा विशेष कौशल होते हुए भी डर संकोच झिझक होने के कारण अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति नहीं कर पाती हैं सभी बालिकाओं को प्रभावशाली तरीके से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने के लिए मीना मंच यूनिसेफ के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से सभी परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी बच्चों को मुखर उत्साही निडर साहसी बनाने के लिए मीना मंच का गठन किया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह के कुशल निर्देशन में मीना मंच कार्यक्रम सभी विद्यालयों एवं केजीबीवी में प्रभावशाली तरीके से चलाया जा रहा है राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर तीन दिवसीय मीना मंच पावर एंजेल की आवासी कार्यशाला केजीबीवी गौरा में चलाया जा रहा है जिसके दूसरे दिन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे द्वारा पावर एंजेल की मीना मंच में भूमिका उनके दायित्व सभी बालिकाओं के साथ सहयोग की भावना जैसे अन्य मुद्दों पर विधिवत जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मंच के माध्यम से निडर साहसी उत्साही मुखर बनाते हुए स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है कार्यशाला में 50 बालिकाओं जो केजीबीवी डलमऊ गौरा जगतपुर राही के अलावा गौरा जगतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीपावली शामिल की गई है प्रशिक्षक अनामिका सिंह ने बालिकाओं के साथ घर परिवार समाज और स्कूल में हो रहे विभेद पर बच्चों के बीच ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से चर्चा कराइ गई और बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया प्रशिक्षक बबीता कनौजिया ने बच्चों को आओ जिम्मेदारी लें सभी बच्चे अपने घर स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों की सफलता हेतु आपस में काम बांट कर जिम्मेदारी निभाए पर विधिवत चर्चा कराई गई आज दूसरे दिन प्रथम दिवस की समीक्षा और बच्चों में छिपी प्रतिभा के लिए उन्हें मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया कार्यशाला को सफल बनाने में वार्डेन अर्चना केसरवानी पूर्णकालिक शिक्षिका साधना गुप्ता मीना मंच सुगम करता शालू साहू सीमा यादव नीलम सिंह संदीप सिंह राजेश कुमार सहित अन्य स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment