Translate

Tuesday, September 17, 2019

मारपीट से घायल युवती की हुई मौत में,एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। 7 सितंबर 2019 को वादी श्री अशोक सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी चकवापुर पोस्ट बेहटा कला थाना लालगंज रायबरेली द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5 सितंबर 2019 को शाम करीब 5:00 बजे के आसपास गांव के राम सिंह पुत्र सूर्य बली,धर्मी पत्नी राम सिंह सुभाष पुत्र राम सिंह द्वारा मेरे भाई ,भाभी तथा मेरी माता जी को लाठी ,डंडा ,सरिया व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे इलाज के दौरान मेरी माता जी का देहांत हो गया है। इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 407/2019 धारा-304,308,323 व 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनांक 17 सितंबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज व पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राम सिंह पुत्र सूर्यबली को बेहटा कला चौराहा मोड थाना लालगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: