Translate

Friday, September 20, 2019

एसआईटी ने मुमुक्ष आश्रम से पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को SIT ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उनपर एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया है। जिला अस्पताल में चिन्मयानंद का मेडिकल कराया जा रहा है। जिसके बाद आज उन्हें को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें पीड़िता की ओर से विडियो जारी किए जाने के बाद से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।इससे पहले बुधवार को चिन्मयानंद की खराब तबीयत का हवाला देते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वह सीधे केजीएमयू नहीं गए। वह मेडिकल कालेज से अपने मुमुक्षु आश्रम पहुंचे। जहां उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: