Translate

Sunday, September 15, 2019

मानक के अनुरूप कार्य नही कर रही कार्यदायी संस्था


डीह रायबरेली।। जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है वहीं प्रदेश की कुछ कार्यदायी संस्थाएं भ्रस्टाचार में डूबी अपने ही मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है बताते चलें की जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से सुन्दरगंज चौराहे से फुरसतगंज तक 14 किलो मीटर की सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक दांयी संस्था करवा रही है सड़क कार्य बहुत धीमी गति होने के चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ रोखा कस्बा में सड़क के दोनों पटरियों के किनारे नाली निर्माण कार्य मानक विहीन यही कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।जो नाली निर्माण हो रहा है उसमे न ही ईंटे गुडवत्ता पूर्ण है और न ही उसमे जिस मसाले का प्रयोग हो रहा है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।जिससे वह नाली किसी भी समय टूट सकती है ठीक उसी प्रकार डीह कस्बे में दो महीने पहले सड़क उखाड़ दी गयी है  परंतु उसमे गिट्टी डालकर उसपर रोलर न चलाने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता है  वह भी मानक के अनुरूप नही है और आने जाने वाले राहगीर उन गढ्ढो में गिरकर चोटिल होते है अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: