मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुजातगंज में सीओडी क्रासिंग से श्यामनगर जाने वाली रोड के बुरे हालात है पर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है कई महीनों से इस रोड की दशा इतनी दयनीय है कि लगातार इस सड़क पर दो पहिया व अन्य वाहन बुरी तरह धस जाते हैं। दर्जनो दुर्घटनाए हो चुकी है पर किसी भी अधिकारी की आत्मा नही जाग रही है।हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया एक ट्रेक्टर पलट गया वो तो बैठे लोगो फूर्ती कूद ग ए वरना बडा हादसा हो जाता।
No comments:
Post a Comment