Translate

Tuesday, September 17, 2019

संपूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतें प्राप्त हुईं ,जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। इस मौके पर 97 शिकायतें प्राप्त हुई 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में किया जाए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायत निस्तारण के समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि लेना आवश्यकता है। शिकायतकर्ता की बिना संतुष्टि के शिकायत निस्तारित नहीं मानी जायेगी।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना तथा किसान बन्धुओं से सम्बन्धित योजनाओं में अधिकारियों से रूचि लेकर किसानों को लाभ दिलाने के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए ही आप सभी को दायित्व सौंपा है। इसलिए हर अधिकारी अपने स्तर से समय रहते लाभार्थियों की  हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर्य रहें। ताकि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण समयावधि में करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: