मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अज्ञात बालिका आयु लगभग 2 दिन बांदा बाल कल्याण समिति के आदेश से विशेष दत्तक ग्रहण इकाई सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी में अवश्य दिया गया आज बालिका को अपने संरक्षण में लेने के बाद सुभाष चिल्ड्रन होम के कार्यकर्ता रुचि सचान द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय चिकित्सालय में प्रारंभिक परीक्षण कराया गया वहां के डॉक्टरों द्वारा बालिका को कमजोर एवं वजन कम के बावजूद भी स्वस्थ घोषित किया गया सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि1 वर्षों में कई बालिकाएं छोड़ी जा चुकी हैं और बताया कि ऐसे कई बच्चियां जोकि सड़क पर छोड़ी गई हैं उन बच्चों का जीवन बचाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जो बच्चे बच जाते हैं वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और और समाज के लिए एक संदेश दिया की किसी ऐसे बच्चों को फेंकने से अच्छा है की चाइल्ड लाइन पर योजना 1098 पर फोन कर सूचित कर दें ताकि उन बच्चों का जीवन बचाया जा सके और किसी गलत हाथों में ना जाएं गैरकानूनी गोद को बढ़ावा न दिया जाए क्योंकि और बताया कि महोबा चाइल्ड लाइन के प्रयास से बालिका को सुभाष चिल्ड्रन होम तक पहुंचाया गया।
No comments:
Post a Comment