Translate

Wednesday, September 18, 2019

मुख्य मंत्री योगी जी ने दिया पाँच सौ करोड की विकास योजना को पंख


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज शहर के शास्त्री नगर के सेन्टर पार्क मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने जनता के हितार्थ पाँच सौ करोड की भावी विकास योजनाओं को हरी झण्डी दिखादी। उन्होने कहा जबसे केन्द्र की सरकार मे प्रधानमंत्री मोदी जी विराजें है देश और देश वासियो के हित मे फिर वह  उज्वला ,पी एमआवास, आयुष्मान भारत योजना जिसके लागू होने पर देश मे रह रहे हर वर्ग को समुचित लाभ मिल रहा है।योजनाओं के लाभ की बात है तो किसानो को जवान को महिलाओ को बिना किसी भेदभाव के लोगो को लाभ पहुंचाया है। हाल ही मे कश्मीर के एवं आतंकवाद के ज्वलन्त मसले को समाप्त करते हुए धारा 370 एव 35ए को समाप्त कर जम्बू कश्मीर के लोगो को देश के सविधान की मूलाधार से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा विकास को लेकर हमे बेहद खुशी है। क्यो कि किया जाने वाला विकास जन मानस के हित साध्य होगा। 500 करोड मे 50 परियोजनाओं को गति देना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा उन्होने कहा देश की आजादी के बाद मोदी जी ने परियोजना एवं देश को विकास के लिए गति दी है आज देश की देश की 130 करोड जनता मोदी जी के साथ है । उन्होंने कहा देश मे रह रहे घुसपैठिया को एन सी आर के तहत देश के बाहर का रास्ता  दिखाने के अपने ग्रहमंत्री अमित शाह धन्यवाद के पात्र है। विदेश कुटनीत के तहत पाकिस्तान को हासिये पर ला खडा किया। योगी जी ने कहा कि ये तो मोदी जी है जिन्होने ट्रिपल तलाक जैसा मुस्लिम महिलाओ के उपर जुल्म सा था उस समाप्त कर बहुत बडा काम किया है। नमामि गंगे के माध्यम से गंगा को अविरल बहने एवं देश मे सफाई को सेवा भाव सामिल किया गया उन्होने कहा निकट भविष्य मे प्लास्टिक खिलाफ योजना चलानी होगी अब निकट भविष्य मे मेट्रो सिटी बनने जा रही है। परियोजना के तहत इन्फ्रास्ट्रेक्चर पर ध्यान दिया जाएगा 2022 तक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाए जाने की परिकल्पना को साकार करने मे मोदी जी प्रयास कर रहे है।

No comments: