रायबरेली।। संतोष गंगवार केंद्रीय मंत्री भारत सरकार का डिग्री कालेज चौराहे पर पुतला फूंका गया ,उनका ये बयान कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी है नही तो हमारे पास नौकरी की कोई कमी नही है ।। इस बयान से रायबरेली के युवाओं में बहुत आक्रोश देखा जा रहा है ,युवा काफी नाराज है इसलिए आज संतोष गंगवार का पुतला फूंका गया जिसमें आक्रोशित युवाओं का कहना है कि उनको इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।।आज कमल सिंह चौहान की अगुवाई में डिग्री कालेज चौराहे पर जम के संतोष गंगवार के खिलाफ नारेबाजी की गई एवम उनका पुतला फूंका गया जिसमें राशिद अंसारी( आ.भा.राहुल गांधीजिला अध्यक्ष) ,शुभम शाहू (NSUI FG कालेज अध्यक्ष)एस. एस. तिवारी, संगम लाल सैनी ,अभिषेक त्रिवेदी ,वकार खान ,आदर्श वडले ,अमन सिंह ,शिवांश मिश्रा ,गौरव मिश्रा,सुमित गुप्ता ,नितिन ,फैजल ,सैफ खान,आसिफ, ऋतिक,वर्षा यादव आदि मौजूद रहे ।।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment