Translate

Saturday, September 28, 2019

करंट लगने से महिला की मौत


छिबरामऊ,कन्नौज।। रसोई में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई उपचार के लिए उसे पति द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कोतवाली छिबरामऊ के क्षेत्र ग्राम भाउलपुर कसावा निवासी अजय कुमार  पाल की 32 वर्षीय पत्नी रेखा ने घर में बच्चों को खाना परोस कर किचन में मिक्सी से चने पीसने चली गई पति अजय गोबर डालने के लिए खेतों पर चला गया इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर पड़ी अजय जब खेतों से लौटकर वापस आया तो उसे उसको जमीन पर पड़ा देखा आनन फानन में उपचार के लिए 100 शैया अस्पताल में गया वहां डाक्टरों  उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतका के दो बच्चे हैं आशिका आयुष पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: