Translate

Wednesday, September 18, 2019

बोर्ड मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले


सौरिख,कन्नौज।।  नगर पंचायत में हुई बोर्ड की मीटिंग नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें अहम फैसले लिए गए। मीटिंग में नगर पंचायत के समस्त सभासद मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर में ,सौरिख कंपलेक्स के अंतर्गत मार्केट का निर्माण, नगर पंचायत सौरिख तिराहे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, तथा ,रामलीला रंगमंच का निर्माण कार्य, आदि अहम मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। तथा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी के द्वारा समस्त सभासदों को नगर पंचायत सौरीख में जल संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई गई। तथा तथा बोर्ड की मीटिंग में सभी वार्डों में पानी को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। तथा खुली हुई टोटीयों को बंद कराया जाएगा। इस मौके पर समस्त सभासद ,राहुल गुप्ता, पंकज राजपूत, नवाजिश अली, इकबाल अली, ताहिर काजी, मोहनलाल कठेरिया,अश्वनी गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनिल यादव, वरिष्ठ लिपिक ,विजय कुमार सैनी, आशीष वर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: