मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कहते है आदमी मौत किस रूपमे आ जाए कुछ कहा नही जा सकता ऐसी कुछ दर्दनाक हादसा रावपुर गाँव निवासी दिनेश कुशवाहा अपनी पत्नी को उसके मायके नरवल छोड बाइक से वापस घर जा रहा था फजलगंज निकट किदव ईनगर की बस का पहिया दिनेश के सिर पर तब कुचल गया जब वह अपनी बाइक सडक किनारे खडा कर रहा था हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया यह वाकिया सुबह लगभग नौ बजे का है।बस नं(यू पी 77ए एन 2509) की रफ्तार काफी तेज थी फजलगंज पुलिस बस का पीछा किया और विजय नगर चौराहा पर दबोच लिया। बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम भेज शव परिवार को सौप दिया शव देख घर मे कोहरा मच गया पत्नी माता पिता हो गये बदहवास तो मृतक की पुत्री और पुत्र का रो रो कर बुरा हाल।
No comments:
Post a Comment