Translate

Sunday, September 15, 2019

महाराजगंज थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल


महाराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग   हुई दो दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया विवरण के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव सेनपुर का रहने वाला चरहिया 45 पुञ अशर्फी  बाइक से नरई गांव के रहने वाले छेदीलाल 60 को बैठा कर गंगा स्नान करने के उपरांत देर शाम वापस लौट रहा था सभी नवोदय   मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस  केद्वारा सीएचसी भेजवाया उधर दूसरी ओर  भुजि हा मजरे  पोखरनी के रहने वाले अमरेश कुमार 15 पुत्र रामबख्श साइकिल से महाराजगंज एक विद्यालय में बच्चों को छोड़ने आया था बच्चों को छोड़कर वह वापस जा रहा था सभी हैदर रोड पर जियापुर के पास पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी में उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला ग्रामीणों ने उसे भी सीएससी महाराजगंज पहुंचाया है जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: