Translate

Wednesday, September 18, 2019

ओम शांति कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वकर्मा प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई।नगर के छोटे बड़े सभी कारखानों, लोहे और मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों में सुबह से ही उत्सवी माहौल था। अपनी शक्ति-सामर्थ्य और कारोबार के हिसाब से साज-सज्जा भी की गई।  कहीं पूरे प्रतिष्ठान को भव्यतापूर्वक सजाया गया तो कहीं कागज की झंडियां लहराती दिखीं।भगवान विश्वकर्मा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की विधानपूर्वक पूजा अर्चना की गई। पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। पूजन का मुहूर्त विगत वर्षों की अपेक्षा काफी कम समय के लिए होने से पुरोहितों को थोड़ी दिक्कत हुई। दुनिया के पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गया। ग्राम बौधी में विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर के नेतृत्व में विश्वकर्मा सभा एवं भंडारे की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विशिष्ट अतिथि प्रधान पति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।नगर के रामलीला मैदान में राम भजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूजन अर्चन सहित विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई।आईटीआई दिलावरपुर विद्यालय में विश्वकर्मा भंडारे में विशेष ध्यान रखते हुए प्लास्टिक का प्रयोग भंडारे में बिल्कुल नहीं किया गया।रामलीला ग्राउंड में ओम शांति समिति की तरफ से विश्वकर्मा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सभी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: