फ़िरोज़ाबाद।। सिरसागंज तहसील के ग्राम नगला नरेनी में एक श्रमिक की ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आकर हुयी मौत।गाँव में एक निर्माणाधीन मकान मे आया था ठेकेदार के साथ मजदूरी करने।परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल।बताते चले मामला जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम नगला नरैनी का है जहां पर हाकिम सिंह पुत्र निरंजन सिंह के बन रहे मकान मैं सिरसागंज के ग्राम दरगापुर आमोर से ठेकेदार के साथ मजदूरी करने आये एक 15 वर्षीय युवक लोकेश पुत्र बीरेन्द्र सिंह की निर्माणाधीन मकान के सामने से गुजर रही ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि फोन करने के बाद भी लगभग पन्द्रह मिनट बाद सप्लाई बंद की गई। सूचना पर पहुंचे थाना सिरसागंज एसएचओ सुनील कुमार तौमर एंव पुलिस फोर्स तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों को बिजली विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर समझाया तव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment