Translate

Tuesday, September 17, 2019

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने गांधी भवन प्रेक्षागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। नालियों में कचड़े का जमाव देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि नालियों की सफाई तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। गाँधी भवन प्रेक्षागृह की छत पर रखी पानी की टंकी के आस-पास उगी हुई घास को देखकर कहा कि टंकी की सफाई कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने गाँधी भवन के पीछे गन्दगी मिलने पर निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस गाँधी भवन की सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने गाँधी भवन में हो रहे निर्माण कार्यों में गति लाने तथा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में अनियमितता पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गाँधी भवन की छत पर गाँधी भवन प्रेक्षागृह का नाम लिखा जाए, इसके साथ ही लाइटों की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने टंकी की पाइप लाइन पार्क के पाइप लाइन से जोड़ने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गाँधी भवन प्रेक्षागृह के दोनों निर्माणाधीन गेटों पर गाँधी भवन प्रेक्षागृह का नाम भी अंकित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: