रायबरेली। नगर के जवाहर विहार स्थित दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज में हिंदी दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वर्तमान में हिंदी की दयनीय स्थिति को प्रदर्शित किया तथा साथ ही उन्होंने हिंदी के महत्व को सभी उपस्थित बच्चों तक व आए हुए अतिथियों तक पहुंचाया । नाटक का मंचन कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं ने किया। नाटक में हिंदी के अतिरिक्त भारत में बोली जाने वाली अन्य भाषाओं को भी प्रदर्शित किया । जिसके पश्चात विद्यालय की छात्रा नैंसी शर्मा अंजलि तिवारी व समीर सिंह यादव ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व को समझाया व हिंदी के महत्व को समझाने के लिए अभिषेक पाल ने गीत का माध्यम चुना व सभी आए हुए अतिथियों को अपने गीत से मंत्रमुग्ध किया । विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने 'निज भाषा उन्नति अहै' को सभी बच्चों को समझाया। उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र शुक्ला जय चंद्र अवस्थी श्वेता त्रिवेदी श्वेता श्रीवास्तव रजत शर्मा पूनम विश्वकर्मा प्रतिभा तिवारी नीता शुक्ला रूपाली श्रीवास्तव अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हरकेश सिंह ने किया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment