फिरोजाबाद।। सिरसागंज तहसील के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सेवा सप्ताह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रसेन जादौन उपस्थित थे।कार्यक्रम में मरीजों को फल और जरूरतमंदों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। वायरल हुए फोटो में दीवार पर लगाये गए बैनर के नीचे रखी टेबल पर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के फिरोजाबाद सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन स्पष्ट नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम के बाद भी तस्वीर पर माला चढ़ी रही। शाम को फोटो वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो गई। सांसद चंद्रसेन जादौन का कहना है कि उन्होंने माला नहीं पहनाई और न ही उन्हें कोई जानकारी है। जब इस सम्बंध में कार्यक्रम आयोजक केंद्र अधीक्षक डॉ कपिल यादव से बात की तो उनका कहना था कि कार्यक्रम में और भी कई लोग मौजूद थे। सांसद ने माला नहीं पहनाई।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment