Translate

Friday, September 27, 2019

जल संस्थान ने एक दिन मे लीकेज बद करवा दिया,पर छह माह बाद से मुख्य बैराज लाइन टूटी होने से क्षेत्र जलमग्न था



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भगवान के घर देर है पर अन्धेर नहीं है।यह कहावत सामयिक तौर पर सही साबित हो रही है इन्दिरानगर निकट राष्ट्र पति आवास के सामने पिछले छः माह से मुख्य बैराज की लाइन टूटी होने से पूरा क्षेत्र जल मग्न था। आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल लीकेज सही कराने के लिए स्वयं जल संस्थान से कई बार कह चुके थे। आज जल संस्थान ने ठेकेदार को लगा कर लीकेज सही करा दिया है। बताते चलें इस रोड में नमामी गंगा के तहत जल निगम सीवर लाइन डाल रहा है। जगह जगह टूटी पाइप लाइन व बहते सीवर से लोग पीड़ित रहे हैं। हालाकि काम हो चुका पर सवाल यह उठता है यही काम छह माह पूर्व भी हो सकता था तब जनता उन परेशानियो से तो बच जाती यह कहा जाएगा विभागीय अधिकारी किस कदर लापरवाह रहे । ये कहते हुए कि मीडिया ने जनता के हित साध्य मे अपना पूरा योगदान दिया सायद जरूरत पडी तो आगे भी जनता की समस्या को लेकर आगे भी पूरी निर्भीकता, निर्लिप्त,निस्वार्थ भाव से करता रहेगा।

No comments: