Translate

Tuesday, September 17, 2019

छह दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


रायबरेली।। पपेट एवं थिएटर के 6 दिवसीय आवासीय कार्यशाला केजीबीवी डलमऊ का एसडीएम ने किया उद्घाटन बच्चों के लिए काफी रुचिकर रहेगा पपेट एवं थिएटर कार्यशाला एसडीएम राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद स्तर पर 30 बच्चों हेतु 6 दिवसीय आवासीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला आज केजीबीवी  डलमऊ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह के कुशल निर्देशन में शुरू हुआ जिसका उद्घाटन डलमऊ  की उप जिलाधिकारी सविता यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने कहा कि इस कार्यशाला मैं केजीबीवी जगतपुर गौरा डलमऊ के अलावा डलमऊ और सता व के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बालक और बालिकाएं शामिल है जिन्हें पपेट बनाना थिएटर मंचन में निपुण किया जाएगा प्रशिक्षक सविता सिंह दीपाली शर्मा ने प्रथम दिवस के निर्धारित सत्र पर विधिवत चर्चा कराई गई कार्यशाला को सफल बनाने में वार्डेन सीता यादव मधु सोनकर मंजरी मिश्रा अर्चना गौतम नीलम सिंह वंदना गुप्ता सुप्रिया पटेल निशा मौर्य मंजरी गुप्ता अपर्णा मौर्य फरीदा बानो पूनम गुप्ता रेनू पांडे अर्चना तिवारी सहित अन्य स्टाफ द्वारा किया गया उद्घाटन सत्र का संचालन एसएस पांडे एवं आभार सीता यादव वार्डेन द्वारा व्यक्त किया गया अंत में बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन एसडीएम द्वारा किया गया तथा उसकी सराहना की गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: