रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति एवं एम0 डी0 एम0 टास्कफोर्स सम्बन्धी बैठक करते हुए कहा कि स्कूल की जमीन पर यदि कही कोई अवैध कब्जा हो तो उसकी सूचना एनटी भू-माफिया पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये और यह भी देखे कि अवैध कब्जे हमेशा से है या अस्थाई रूप से कब्जा किये गये है।जिलाधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बीएसए अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विद्यालयों की सरकारी जमीनों पर कही कोई अवैध कब्जा न हो पाये इस को देखें उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब हम सभी अपनी सरकारी जमीन को ही सुरक्षित नही कर सकते है तो अन्य ममलों में कैसे निस्तारण करेंगे। जिसपर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों से सम्बन्धित जमीनों पर से अवैध कब्जो को हटवाकर सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने कायाकल्प योजनान्तर्गत अति जर्जर स्कलों के भवनों को चिन्हित कर उनका निर्माण के लिए कार्य योजना में शामिल करें निर्माण कराया जाये। जिलाधिकारी ने प्रेरणा प्रणाली के अन्तर्गत एक सप्ताह से जिन-जिन विद्यालयों की सूचना अपलोड नही की गई है उसके लिए भी कड़ी चेतवानी देते हुए निर्देश दिये कि सूचना समयबद्ध तरीके से अपलोड कराई जाये। शासकीय कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी विद्यालयों में मीड-डे-मील में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती रहती है। पहले उसमें तत्काल सुधार लाया जाये और सही मीड-डे-मील बच्चों को दिया जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति, प्रचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, सूचना बड़े लाल यादव, राशिद आदि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीएसए कर्मचारी उपस्थित थे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment