Translate

Tuesday, September 24, 2019

चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया


फिरोजाबाद।। चिराग सोसायटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्वास्थ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा जारी। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फॉर्म (sss  forum) उत्तर प्रदेश, ऑक्सफैम इंडिया तथा नव भारतीय  नारी विकास समिति के निर्देशन में चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग और अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद की सदस्य संगीता पाण्डे और संचालन शारिक जहीर ने किया। कार्यशाला में सदभावना वेलफेयर सोसायटी के सचिव निर्भय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले बहुत से कमजोर आय वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए हम सभी को भी प्रयास करना चाहिए। धर्म गुरु सैय्यद शादी क़ासमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में चिराग सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरद्वारा और चर्च के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए जागरूकता लाई जा सकती है। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल परिसर के सभी मुख्य स्थानों व कमरों में CCTV कैमरे लगाने और कमजोर व मध्यम आय वर्ग के मरीजों को योजना का प्रपत्रों की जांच के आधार पर सीधा लाभ उसके बैंक के खाते में दिया जाने का सुझाव रखा जिससे मरीज अपना बेहतर इलाज अच्छे से कहीं भी करा सके। कोमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार राजौरिया ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने हेतु प्रयास किये जाने की बात रखी। यूनीसेफ के प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए आयुष्मान योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शारिक जहीर, मुख्तार आलम, जगजीवन राम व अन्य प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम सविता, वसीम कमर, नीलम, भारती सोनकर, शाहनवाज, दिलीप शर्मा,फिरदोस अंजुम, जीत चांदना सोहेल अब्बास सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: