Translate

Tuesday, September 17, 2019

न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सब जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


रायबरेली ।। न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल में द्वितीय जिला स्तरीय सब जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रायबरेली की किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पी एन शुक्ला ने बताया कि जनपद के रायन इंटरनेशनल स्कूल, आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल, एन एस पी एस , बालिका विद्या मंदिर, रॉयल पब्लिक स्कूल, चौहान शिक्षा निकेतन, पावर क्लब ऑफ स्पोर्टस, लखनऊ पब्लिक स्कूल और न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कुल के करीब  150 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । आयोजन समिति के सचिव सुमित श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी। 7 से 9 आयु वर्ग में बालकों में अंश मौर्या, आदित्य यादव, सचिन यादव ने स्वर्ण पदक आराध्य पांडे, अमन कुमार ने रजत पदक उज्जवल वर्मा, योगेश पाल सिंह, आर्यन मिश्रा, सनप्रीत सिंह, विकास मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में आरिद्धि सिंह, अवन्या सरोज, अदिति पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। 10 से 12 आयु वर्ग में बालकों में अभिषेक, आर्यन वर्मा, प्रदीप यादव, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद आदिल, मोहित कुमार ने स्वर्ण सुप्रीत, सत्यम त्रिवेदी, शांतनु वर्मा, गौरव पटेल ने रजत अखंड प्रताप, आदर्श, राज, आदित्य यादव, मोहम्मद इब्राहिम, पवन सिसला ने कांस्य पदक जीता वहीं बालिका वर्ग में अनुष्का पांडे, हर्षिता सिंह, सौम्या श्रीवास्तव, वैभवी, ने स्वर्ण पदक वैष्णवी तिवारी, यशस्वी सिंह, दिव्यांशी सिंह ने रजत पदक अलविना सिद्दीकी, उन्नति सिंह, यशी वर्मा ने कांस्य पदक जीता। 13 से 15 आयु वर्ग में बालकों में मोहम्मद निजाम, रितिक, आर्यन दीक्षित, श्रेयांश सिंह, सम्राट सिंह अभिनव पांडे, ने स्वर्ण पदक कुशल, हर्षित पटेल, प्रज्वल सिंह मयंक तिवारी,  अंश, सूरज तिवारी ने रजत पदक मोहम्मद असद, सत्यम वर्मा, शौर्य सिंह, श्रेयांश प्रजापति, देवेंद्र सिंह, कार्तिकेय कुमार ने कांस्य पदक जीता बालिका वर्ग में धम्मा दृष्टि, पलक सोनी, ईशा सिंह, तबस्सुम फातिमा, रितिका सिंह ने स्वर्ण पदक श्रुति बाजपेई, महक बानो, वैष्णवी मिश्रा, प्रतिष्ठा, अरुणिमा द्विवेदी ने रजत पदक यशस्वी गुप्ता , वैष्णवी श्रीवास्तव, विमरा फातिमा, अंजली कश्यप, नीलाक्षी पांडे ने कांस्य पदक जीता। समस्त पदक विजेताओं को  लक्ष्मी कांत शुक्ला सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन शशिकांत शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स बीएल प्रजापति एवं तारकेश्वर जी ने पदक पहनाकर सम्मानित किए। इस चैंपियनशिप में उत्तम कुमार सिंह, पुनीत राजकोटी, कुंदन राजपूत, गीतेश श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सोहराब खान, विश्वजीत सिंह, नितिन मौर्य, रोशनी बानो, विमलेश भारती ने रेफरी की भूमिका निभाई।शशिकांत शर्मा जी ने  सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों के लिए विद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: