अंग्रेजी भाषा के विरुद्ध किया सत्याग्रह
रायबरेली।। अंग्रेजी भाषा की गुलामी के विरुद्ध 51 वर्ष से संघर्ष कर रहे हिंदी सेनानी रविंद्र सिंह चौहान , ने शनिवार को हिंदी दिवस पर टीकर गांव स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र बहादुर सिंह के समाधि स्थल पर एक दिवसी सत्याग्रह किया । उनके साथ इस उपवास में उदयवीर सिंह , संजय प्रताप सिंह , कौशलेंद्र सिंह , सर्वेश सिंह , सहदेव पाल , स्मृति सिंह , पूजा यादव , केश कुमार , वर्तिका सिंह , समेत स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया । रविंद्र सिंह चौहान को 15 जून 1968 में मेरठ स्थित रक्षा लेखा विभाग में भुगतान आदेश पर बतौर ऑडिटर हिंदी हस्ताक्षर करने पर रोक लगाई गई थी , जिसे उन्होंने मानने से अस्वीकार कर दिया था । नतीजतन उन्हें प्रताड़ित किया गया , और कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया था । जहां उन्होंने जून 1970 में सेवा से सशर्त त्यागपत्र दे दिया था । विभाग ने चुपचाप त्यागपत्र स्वीकार कर लिया , जांच भी नहीं कराई । चौहान की हिंदी सम्मान की लड़ाई में तत्कालीन भारत सरकार के हिंदी सलाहकार डॉ रामधारी सिंह दिनकर , राज्य वित्त मंत्री विद्याचरण आदि साथ रहे । रविंद्र नेबताया कि 25 जनवरी 2019 को पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री को पत्र भेजने की बात कही थी । अब राजनाथ सिंह स्वयं रक्षा मंत्री हैं । इलाहाबाद के लोकतंत्र सेनानी धनपत पांडे ( जो कि राजनाथ सिंह के साथ नैनी जेल में आपातकाल में रहे हैं ) ने भी 9 सितंबर 2019 को पत्र लिखकर न्याय दिलाने का आग्रह किया है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment