Translate

Tuesday, September 17, 2019

शिक्षिकाओं,अनुदेशक सहित शिक्षामित्र ने 7 सूत्री माँग लिखकर हजारों पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर माँगे पूर्ण करने की मांग की


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर जनपद के परिषदीय शिक्षक, शिक्षिकाओं,अनुदेशक सहित शिक्षामित्र ने 7 सूत्री माँग लिखकर हजारों पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर माँगे पूर्ण करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार मुख्यमंत्री को सभी शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत अपनी माँग रखते हुए पोस्ट कार्ड लिखने के इस चरण 15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी शिक्षक प्रतिदिन पोस्ट कार्ड भेजेगे इसी क्रम में आज विकास खण्ड भावलखेड़ा के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और मंत्री अरविंद त्रिपाठी द्वारा शिक्षकों द्वारा लिखे कार्ड एकत्रित किये गये जबकि विकास खण्ड ददरौल में ब्लाक अध्यक्ष मुनीश मिश्र एवं मंत्री रविन्द्र पाल प्रजापति, काँट ब्लाक में अध्यक्ष यशपाल सिंह मंत्री बलवीर सहाय, सिधौली ब्लाक में अध्यक्ष नवेन्दु मिश्र, मंत्री अरविंद गौतम, ब्लाक पुवायाँ में संयोजक अश्विनी अवस्थी एवं सह संयोजक राकेश रोशन, बंडा ब्लाक में अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्र, मंत्री आदेश अवस्थी, खुटार ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंत्री संजय मिश्र, कटरा ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, जैतीपुर ब्लाक में अध्यक्ष आदेश सिंह, तिलहर ब्लाक अध्यक्ष आनंद गंगवार,मदनापुर ब्लाक में अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जलालाबाद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष विकास मिश्र, कलान में उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने एकत्रित कर भेजे गये। पोस्ट कार्ड में शिक्षकों द्वारा माँग की गई कि शिक्षकों का अपमान बन्द करो। हर कक्षा अध्यापक दीजिये,हर विद्यालय प्रधानाध्यापक दीजिए। हर विद्यालय लिपिक दीजिये,चपरासी दीजिये।विद्यालय में बिजली,पंखे,फर्नीचर दीजिये,चहारदीवारी, पीने का शुद्व पानी दीजिये। पुरानी पेंशन बहाल करो, प्रेरणा एप्प वापस लो। राज्य कर्मचारियों की भांति ए0 सी0 पी0 , कैश लेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश दीजिये। अंतर्जनपदीय तबादला व 17140/18150 न्यूनतम मूलवेतन दीजिय। संघ के मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि पोस्ट कार्ड अभियान में अनुदेशक एवं शिक्षामित्र साथियों ने भी संघ के माँग पत्र में अपनी समस्या जोड़ते हुए कार्ड लिखकर आन्दोलन का समर्थन किया। जनपद के शिक्षक प्रतिदिन एक पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को पोस्ट करेगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: