Translate

Thursday, September 26, 2019

नंगला स्वरूप में आए नए पंचायत सेक्रेट्री द्वारा विकास कार्य शुरू हुआ


आगरा।।एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पंचायत त सेक्टरी के द्वारा विकास कार्य को तेजी से बढ़ावा दिया और जो पानी की समस्या थी उसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारी ज्ञानचंद व चंद्रगुप्त जी से कहकर नाली की सफाई कराना शुरू कर दिया इस कार्य को देखकर गांव की जनता आशुतोष जी पंचायत सेक्रेटरी से उनके कार्य से बहुत खुश है और कार्य होने की उम्मीद भी पाई जाती है जो उन्होंने कहा उसे तुरंत करके दिखा रहे हैं क्योंकि कल बीता हुआ मीटिंग में आए थे तभी गांव वालों ने उस नाली के बारे में उनसे शिकायत की और कहा नाली का गंदा पानी निकलने से आम  पब्लिक को गांव से निकलने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है  इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेक्टरी आशुतोष जी ने दूसरे ही दिन नाली पर सफाई कार्य शुरू करा दिया ग्राम पंचायत की जनता का कहना है अधिकारी हो तो ऐसे जो कहते हैं करते भी हैं आशुतोष जी से जनता बहुत खुश है और धन्यवाद देती है

अनिल कुमार सत्संगी एत्मादपुर संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: