मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर मिल द्वारा "हम सब ने यह ठाना है,लाल सड़न बीमारी से अपना कमाऊ बेटा 0238 को बचाना है"अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से फैल रही फफूंदी जनित संक्रामक बीमारी लाल सड़न(रेड रॉट) के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मोहम्मदी क्षेत्र में तूफानी एंड पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन गॉवो में प्रारम्भ कराया गया है।आज इसी क्रम में मोहम्मदी रीजन व ज़ोन के ग्राम धमौल,मोहम्मदपुर कैमी तथा अमृता- पथेली में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से इस भयानक बीमारी के बारे में किसानों को मंचन करके दिखाया गया। इस मौके पर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कृषको को समय से घोषणा पत्र समय से जमा कर दे।इस मौके पर उपस्थित रीजनल हेड श्री प्रदीप कुमार मालिक ने किसानों को इस बीमारी की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।श्री मलिक ने बताया कि इस रोग के प्रारंभ होने पर सबसे पहले खेत मे कुछ पीले गन्ने दिखाई पड़ते है तथा तीसरी व चौथी पत्ती पर रुद्राक्ष की माला की तरह लाल धारी पड़ जाती है व गन्ना बीच से फाड़ने पर उसमें लाल व सफेद धब्बे दिखाई पड़ते है,तथा पोरियो पर जड़ें निकल आती है। जोनल हेड ब्रजेश मिश्र ने किसानों से अनुरोध किया कि जिस खेत मे लाल सड़न से प्रभावित गन्ने दिखाई पड़े उस पूरी मूढ़ को जड़ सहित निकालकर उसी मूढ़ पर 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दे।ब्लीचिंग पाउडर सभी जोनल कार्यालयों में निःशुल्क दिया जा रहा है।यह घातक बीमारी हवा,पानी,मिट्टी व पहले से ही रोगी बीज के द्वारा फैलता है इसलिये प्रभावित खेत की मेड़बंदी अवश्य करें व थायोफिनेट मिथाइल का स्प्रे करे,ट्राइकोडरमा व पी एस बी को गोबर की खाद में मिलाकर खेत मे डाले।साथ ही साथ किसानों से यह अनुरोध किया कि केवल 0238 के सहारे किसान न रहे बीमारी को देखते हुये किसान अब भविष्य की गन्ना प्रजातियां जैसे को 0118,को लख 94184, कोशा08272, को 98014 का रकबा भी बढ़ाना शुरू करे जिससे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय फील्ड स्टाफ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment