Translate

Saturday, September 28, 2019

नौजवान भारत सभा के प्रमुख थे भगत सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।।तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल  के वंदना प्रहर में क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि वह एक युवा क्रांतिकारी और  देशभक्त थे। 27 सितंबर 1907 को पंजाब के गांव बंगा में इनका जन्म हुआ था ।बचपन से ही देश भक्ति इनमे कूट-कूट कर भरी थी । शुक्रवार को बंदना प्रहर में भारतीय क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि भगत सिंह एक प्रमुख क्रांतिकारी थे। इन्होंने नौजवान भारत सभा का गठन किया। चंद्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत की आजादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया । सर्वप्रथम लाहौर में सांडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केंद्रीय संसद सेंट्रल असेंबली में बम विस्फोट करके ब्रिटिश सरकार को खुली चुनौती दी । इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई ।23 मार्च 1931 को उनके साथी राजगुरु तथा सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ही भारतीय क्रांतिकारी वंदे मातरम भारत माता की जय बोलते हुए फांसी पर झूल गए।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: