पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रु० का पुरस्कार घोषित
शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत अंग्रेजी शराब (लिकर) के गोदाम के कर्मचारी से 02 नकाबपोश लुटेरों द्वारा तमंचे से फायर कर 7,75,000 रु० लूटने की घटना जिसके संबंध में थाना कोतवाली सदर पर धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु विभन्न टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 16 सितम्बर19 की रात्रि घटना के 01 शातिर अभियुक्त वीरेन्द्र वर्मा उर्फ पहुना पुत्र स्व0 रामेश्वर दयाल नि0 ग्राम बुड़हा थाना नीमगांव जनपद खीरी हाल पता सैंधरी रोड स्कूल के ऊपर थाना कोतवाली सदर, खीरी।को उल्ल नदी तिराहा महेवागंज रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 2,05,000 रु0 व एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment