शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी भवन प्रेक्षागृह में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य में गति लायी जाए। प्रत्येक दशा में सौन्दर्यीकरण का कार्य 02 अक्टूबर से पहले हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गाँधी भवन के हाॅल में सीलिंग टूटी हुई पायी तथा हाॅल में बारिश मौसम में हाॅल के अन्दर बूँदा-बाँदी आने पर आशंका जताई। उक्त को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में गाँधी भवन प्रेक्षागृह सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य जिस सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया है, उसी कार्यदायी संस्था द्वारा हाॅल के अन्दर मरम्मत का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डूडा श्री अतुल कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment