आगरा।। आगरा सीओडी कंपाउंड के पीछे नगला लालजीत सेवला स्थित ब्रह्मकुमारीज गीता पाठशाला आश्रम पर राजयोगिनी आदरणीया बी.के. बिमला बहिन की याद में तृतीय पुण्यतिथि पर मुख्याअतिथि राजयोगिनी बी.के. चक्रधारी दीदी सुबह 8 बजे से संगीता बहिन ने मुरली सुनाकर भक्तो को भावविभोर कर दिया तथा आज के प्रभु शिव के महावाक्यों को भी सुनाया है तथा भक्तो ने योग व आध्यात्मक ज्ञान का भी ज्ञान दिया ।तथा सभी भक्तों ने विमला बहिन को श्रंद्धाजलि कर पुष्प अर्पित द्वीप प्रज्जलित किया।ओमशान्ति के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की सुरुआत हुई ।कई जिलों से बरिष्ट भक्तो का आना हुआ ।एकता बहिन जी ने बताया कि बिमला बहिन के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि बो सभी को एकता में बनाये रखती थी तथा मुझसे भी कहती थी कि आपका नाम एकता है आप हमेशा एक की है ही बनकर रहना तभी से मैने शिव ,,,(भोलेनाथ,) की बनकर जीवन जी रही हूं । समाजसेवी विजयसिंह लोधी ,नानिक चंद,विजेन्द्र प्रधान,विजयसिंह,पहुप सिंह,बंटूभाई, माला बहिन,मधु बहिन,भाबना दीदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।आयोजको ने सभी भक्तों को खाने की पूरी व्यवस्था की महिला भक्तो की भारी संख्या रही ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment