शाहजहाँपुर।। अधिशासी अभियन्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि एक अभियान चलाकर विद्युत के घरेलू खराब विद्युत बिलो को ठीक कराया जाये। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिल खराब है वह अपना बिल सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ठीक करा सकते हैं। उपभोक्ता विद्युत बिल की शिकायत 1912 पर भी दर्ज कराकर ठीक करा सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि आयुक्त बरेली द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि खराब विद्युत परिवर्तकों को शिकायत 1912 पर जनता द्वारा सीधे दर्ज करायी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपना विद्युत बिल निकटतम सी0एस0सी0 पर भी सीधे जमा कर सकते हैं। सी0एस0सी0 पर विद्युत बिल जमा करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज देय नहीं है और रसीद कटते ही धनराशि तुरन्त आनलाइन खाते में जमा हो जाती है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment