Translate

Sunday, September 15, 2019

उर्दू शिक्षकों और उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की समस्याओं पर की गई चर्चा


रायबरेली।। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ रायबरेली की ओर से रविवार को एशिया लॉन में एक जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जसमें राष्ट्रीय, प्रदेशीय व ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ज़िले के सभी उर्दू शिक्षक और उर्दू भाषा से ताल्लुक़ रखने वाले शिक्षक शामिल हुए। इस सम्मेलन में उर्दू ज़बान की तरक़्क़ी, उर्दू शिक्षकों और उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की समस्याओं पर तफसील से चर्चा की गई। डॉ० फ़ख़रे आलम ने कार्यक्रम को शुरू करते हुए सभी अतिथियों एवं उर्दू शिक्षकों का ख़ैर मक़दम किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली ने कहा उर्दू ज़बान भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब की पासबान है। उर्दू शिक्षकों और उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की समस्याओं को हल करते हुए हमें उर्दू की तरक़्क़ी के लिए हर मुमकिन कोशिश करनी होगी। अपनी निगरानी में ज़िला अध्यक्ष का कुशल निर्वाचन सम्पादित कराने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष तालिब हसन ने कहा कि उर्दू के तईं सरकारों का रवैया बहुत अच्छा नहीं रहा है जिसकी वजह से संगठित संघर्ष की ज़रूरत है। आज का कार्यक्रम उसी संघर्ष की पहली कड़ी है।नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष मोइनुल हक़ ने कहा कि उर्दू शिक्षकों ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं आप सभी को यक़ीन दिलाता हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा। मैं इस सौंपी गई ज़िम्मेदारी की अदायगी के लिए हर वक़्त तैयार मिलूँगा। जिला संयुक्त मंत्री मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि उर्दू भाषा ऐसी है कि अगर कोई व्यक्ति उर्दू जुबान से बात करता है तो वह तो समाज मे उसे इज्ज़त ही मिलेगी।उर्दू जुबान हिंदुस्तान की गंगा जमुनी की तहजीब की भाषा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अदिति सिंह सदर विधायक रायबरेली ने फ़िरोज़ गांधी डिग्री कॉलेज में रेगुलर उर्दू विषय सम्मिलित करने, मुस्लिम शिक्षकों को जुमे की नमाज़ के लिए 01 घण्टे की छुट्टी एवं रायबरेली में एक उर्दू भवन के निर्माण की माँगों को पूर्ण कराने की ज़िम्मेदारी ली। अपने स्वर्गीय पिता जी के हवाला देते हुए कहा कि मैं भी उन्हीं के तरह गंगा जमुनी तहजीब कों क़ायम रखूँगी और उर्दू भाषा की तरक़्क़ी के लिए काम करूँगा। प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद रमज़ान एवं ज़िला संरक्षक मुबीन अहमद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनकी ज़िम्मेदारी समझाने के पश्चात आए हुए सभी राष्ट्रीय, प्रदेशीय एवं ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों, सदर विधायक अदिति सिंह तथा सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया और उनसे संगठन को मज़बूत बनाने की अपील की। कार्यक्रम सैकड़ों उर्दू शिक्षकों एवं उर्दू से ताल्लुक़ रखने वाले शिक्षकों की मौजूदगी में ऐतिहासिक बन गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: