Translate

Saturday, September 28, 2019

अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव परचा भरा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आईरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री व कर्मठ अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने क्षेत्र में फैली समस्याओं के मद्देनजर गोविंद नगर विधान सभा से जनप्रतिनिधि के तौर पर जन सेवाभाव से आज सभी जनपार्टी के विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन कराया। विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। समाज से भ्रष्टाचार मिटाने और आम जनमानस की सेवा करने क्षेत्र का विकास कराने, गरीबों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से गोविंद नगर विधानसभा से विधायक पद पर  चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया। नामांकन के अवसर पर योगेंद्र अग्निहोत्री के अलावा सभी जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान , पूर्व लोक सभा प्रत्याशी आलोक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव,अधिवक्ता ए.के.श्रीवास्तव, अधिवक्ता  पी.के.पांडेय, संजय शर्मा,  विजय कुशवाहा, गुड्डू सिंह, जहीर खान, आशु खान, नितेश कुमार, नरेंद्र सविता आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: