Translate

Thursday, September 26, 2019

सफाई कर्मियों का काम कागजों पर सीमित कीचड़ से पटी नालियां हो रहीं जलभराव

  1. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


डीह,रायबरेली।। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तरह तरह की योजना के माध्यम से लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है और साफ सफाई करने के लिए गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन गाँवों में तैनात सफाई कर्मी केवल कागजों तक ही सीमित हैं अगर क्षेत्र में देखा जाए तो कुछ ही सफाई कर्मी ग्रामपंचायत में तैनात मिलेंगे और बाकी सफाई कर्मी अपना समय बिताने के लिए कस्बे में होटलों पर बैठ कर या ब्लॉक परिसर में बैठ कर बिता रहे  हैं जिससे इस समय बारिश के मौसम में गांवो की नालियां कीचड़ से पटी हैं और बारिश का पानी सड़कों पर भरा है डीह क्षेत्र के कस्बा डीह में अस्पताल रोड से भीरा मोहल्ला से होकर पावर हाउस से टेकरी रोड में मिलने वाले खड़ंजे के बगल में नाली कीचड़ से पाटे होने के कारण खड़ंजे पर पानी भरा है।वंही रामलीला मैदान से पुरानी बाजार से होकर अंसारी मोहल्ला से होकर पी एच सी डीह को एक इंटरलॉकिंग जाती है इस रास्ते के दोनो बगल नाली बनी है लेकिन पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नाली को पाट कर अपनी दुकान लगा रखी है जिससे आये दिन इस रास्ते में जाम लगा रहता है यही नही नालियां पटने के कारण रास्ते मे कीचड़ और जलभराव रहता है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से लोग बाबा गल्थरेश्वर धाम पूजा करने के लिए भी जाते हैं और मरीज इलाज करवाने पीएचसी जाते है सफाई कर्मियों के इस रवैये से लोगों में रोस व्याप्त है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: