शाहजहाँपुर।। मा0 उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत अवैध कटिंगे निरन्तर चलने, चैढ़ेरा माइनर की सिल्ट सफाई न होने एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड की नहरें रोस्टर के अनुसार न चलने की षिकायत की गयी। श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि मा0 विधायक पुवायाॅ द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत हरदोई शाखा पर ग्राम मकसूदापुर के पुल के दोनों तरफ गहरे गड्ढे होने की शिकायत पुनः दोहराई गई जिनको शीघ्र सही कराने की माँग की गई, तथा हरदोई शाखा पर ग्राम ऊँचा गाँव कनपारा के पास नहर का अर्धनिर्माणाधीन पुल शीघ्र बनवाने की माँग की गई। श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर द्वारा ग्राम झरसा के नलकूप को सही कराने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने की माँग की गई एवं अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओं के समाधान न होने की दशा में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाॅ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा मा0 शिक्षक विधायक, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री सुमित सिंह भदौरिया प्रतिनिधि, मा0 विधायक ददरौल, श्री विजय प्रेमी प्रतिनिधि, ब्लाॅक प्रमुख भावलखेड़ा, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अभियन्ताषारदा नहर खण्ड श्री आर0के0वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जलालाबाद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment