Translate

Tuesday, September 17, 2019

किसानों ने लेखपाल पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत अवैध वसूली का लगाया आरोप


पुवायां,शाहजहांपुर।।केंद्र की सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर किसान को 1 वर्ष में ₹6000 देने का वादा किया लेकिन राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते किसान लगातार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र बंडा के गांव सैदापुर डावचाट का है। गांव के एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस दीए गए प्रार्थना पत्र में  आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव में किसान सम्मान निधि के फार्म जमा किए थे तो साथ-साथ प्रति किसान ₹500-500 रुपए लिए थे और कहा था सम्मान निधि फार्म फीड करवाने में खर्चा आता है और अधिकारियों को भी देने होते हैं लेकिन किसानों के खातों में अभी तक कोई भी किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है। लेखपाल की अनदेखी के चलते गांव के सभी किसान किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं और किसानों ने बताया कि जब लेखपाल से बात करते हैं या पूछते हैं तो लेखपाल शालिनी शर्मा अभद्रता से बात करती हैं। उक्त लेखपाल के खिलाफ किसानों में भारी रोष है। संपूर्ण समाधान दिवस मंडला आयुक्त बरेली रणवीर प्रसाद से सभी किसानों ने मांग की है कि उक्त लेखपाल पर कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जमा के आवेदन पत्रों की जांच करा कर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट को निर्देशित करते हुए  कार्रवाई करने को कहा अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से छूटे हुए किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है या नहीं? इस दौरान विनोद कुमार, फतेह चंद, चुन्नी लाल, हरनाम, वीरेंद्र, सुरेंद्र, रघुनाथ के साथ तमाम किसान मौजूद रहे।

राजीव कुमार कुशवाहा संवाददाता पुवायां  
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: