Translate

Wednesday, September 18, 2019

प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे : जोगेश पाली


शाहजहाँपुर। परिषदीय शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य सूचनाओं के लिए विभाग द्वारा बनाई गयी प्रेरणा एप का शुभारंभ  मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और जिसको 5 सितम्बर से पूरे प्रदेश में लागू होना था परन्तु शिक्षक संगठनों द्वारा इससे शिक्षक उत्पीड़न एवं डाटा का गलत प्रयोग होने की बात कहकर बहिष्कार कर दिया। जिसके उपरान्त शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र संगठनों को आमंत्रित कर प्रेरणा एप डाउनलोड करने हेतु काफी समझाया परन्तु प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल संघ एवं अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने एप डाउनलोड करने से साफ इन्कार कर दिया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार शिक्षक संगठनों को दोपहर 1:30 बजे से सभी संगठनों को एक एक घंटा प्रेरणा एप के फायदे और शासन के निर्देश बताकर प्रेरणा एप सभी शिक्षकों को एप डाउनलोड करने को बुलावा भेजा था। सर्वप्रथम प्राथमिक शिक्षक संघ को आना था परन्तु समस्या एक होने के कारण एकजुटता दिखाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के त्यागी गुट एवं दिनेश प्रताप गुट सहित अनुदेशक संघ ने एक साथ वार्ता हेतु पहुँचे । जिन से बीएसए राकेश कुमार ने कहा कि संगठनों के विरोध के कारण एप पर अभी शिक्षक उपस्थिति अनिवार्य नहीं है केवल कायाकल्प योजना तथा अन्य सूचना अपलोड करनी हैं साथ ही सभी प्रकार के अवकाश अब एप के माध्यम से ही स्वीकृत होगे । इसलिए सभी शिक्षक इस एप को डाउनलोड कर ले जिससे आवश्यकता के अनुसार विधालयों की व्यवस्था के लिए विभाग कार्य योजना बना सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षकों ने सदैव शासन एवं विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया और सदैव अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से किया हैं  लेकिन अब शासन विभिन्न आदेश कर शिक्षकों को समाज में बदनाम कर बेसिक शिक्षा का निजीकरण करने का प्रयास कर रहा है जिसका परिणाम है कि आज समस्त शिक्षक आन्दोलित हैं और प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने मान सम्मान की रक्षा हेतु प्रेरणा एप को बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (त्यागी गुट) के जिलाध्यक्ष जोगेश पाली ने कहा कि पहले विधालयों पर्याप्त शिक्षक एवं आवश्यकता विभाग को पूर्ण करना चाहिए और व्यावहारिक समस्याओं को समझना चाहिए। प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे और संघ का जो प्रांतीय निर्देश होगा उसी के अनुसार आन्दोलन करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (दिनेश प्रताप गुट)  के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि शिक्षक अपने उपस्थिति से नहीं घबरा रहा हैं यदि शासन और विभाग उपस्थिति देखना चाहता है तो बायोमेट्रिक्स लगवा दे साथ ही जब अन्य में भी शासन को सेल्फी से उपस्थिति लेना चााहिये प्रांतीय जूनियर हाईस्कूल अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार अग्निहोत्री एवं जिला अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि शासन अनुदेशकों के विरुद्ध लगातार उत्पीडा़त्मक आदेश कर रही हैं जब तक अनुदेशकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता हैं तब तक कोई अनुदेशक प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा। वार्ता में प्राथमिक शिक्षक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, सरताज अली, यशपाल सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री विश्राम सिंह, संदीप मिश्र, अनिल पाठक, अरविन्द सिंह चौहान, बलवीर सहाय, प्रदीप सिंह, रामसेवक शर्मा, अनुदेशक संघ के अमन अवस्थी,शोयेब अहमद आदि थे।            

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                   

No comments: