लालगंज रायबरेली।। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाल्हेमऊ स्थित शराब की दुकान मे घुसकर जबरन लूटपाट करने का मामला प्रकाश मे आया है।घटना के बाबत दुकान के सेल्समैन प्रदीप कुमार व संतोष कुमार ने लालगंज कोतवाली मे तीन लोगो के खिलाफ तहरीर देकर जबरन शराब लेने व मारपीट करने का आरोन लगाया है।मामले मे बबलू यादव पुत्र अज्ञात व षिव बाबू यादव पुत्र बद्री प्रसाद निवासी पूरे अजबी मजरे ऐहार को नामजद किया गया है।मामले की षिकायत होने पर लालगंज पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।उल्लेखनीय है कि बाल्हेमऊ मे अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान है,जिसमे आये दिन उक्त आरोपी घुसकर उत्पात मचाते है।जबरन बिना पैसे के शराब छीनकर ले जाते है।मना करने पर मारपीट भी करते है।ऐसी घटनाओ से बाल्हेमऊ मे आतंक व्याप्त है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment