Translate

Friday, September 13, 2019

रेल अधिकारी वह कर्मचारी में भिड़ंत दोनों लोग पहोचे कोतवाली शिकायती पत्र लेकर


रायबरेली। रेल पथ निरीक्षक व गेट मैन के बीच अवकाश स्वीकृत करने को लेकर दोनों मे भिडंत हो गयी है । मामले की शिकायत दोनों ओर से कोतवाली में दी गयी है । मामला ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड के रामचन्द्र पुर रेलवे हाल्ट के करीब स्थित रेलवे गेट संख्या 7 सी का है। बुधवार को इस गेट पर उस समय खासा बवाल हो गया जब गेट मैन और रेल पथ निरीक्षक के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी । अन्य रेल कर्मियों के बिछ बचाव के बाद मामला शांत हुआ था । गेट मैन राकेश सिंह का आरोप है कि उनके गेट पर निरीक्षण के लिए रेल पथ निरीक्षक ए के सिंह आए थे , उनसे उन्होने अवकाश के लिए आवेदन किया। इसके बाद वह दुर्योहार पर उतर आए , और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की है । जबकि दसरी ओर ए के सिंह ने भी कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि जब वह निरीक्षण के लिए गेट पर पहुंचे , तो गेट मैन उनके अवकाश के लिए दबाव बनाने लगा। जब उन्होने अवकाश नियमानुसार कार्यालय से प्रपट कर्ण एको कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी । पुलिस दोनों तहरीरों की जांच कर रही है । उधरदोनों पक्षो ने मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों से भी की है । इस घटना को लेकर रेलवे विभाग में ख़ासी चर्चा है। कोतवाल धर्मेन्द्र दुबे का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है , तदनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: