रायबरेली।। बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कल एक युवक अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के उपरांत युवक का कुछ पता नहीं चला। वही आज साई नदी में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दरअसल कल रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कस्बे के तमाम नवयुवक क्षेत्र के प्रसिद्ध भवरेश्वर महादेव मंदिर पर गए हुए थे। विसर्जन के बाद युवक ने नदी में स्नान किया इसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 1 दक्षिण चमरिया का रहने वाला युवक वैभव गुप्ता अचानक गायब हो गया। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी पता लगाने पर जब वैभव का कहीं अता पता नहीं चला तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। रात भर उसका कहीं अता पता नहीं चला। आज सुबह वैभव गुप्ता का शव नदी में उतर आता दिखाई दिया लोगों ने इसकी सूचना बछरावां पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वैभव गुप्ता की मौत के बाद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment