लालगंज,रायबरेली। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के सोहाईबाग मजरे आलमपुर गांव निवासी राम आसरे पुत्र राम अवतार यादव ने गांव के ही राजेन्द्र यादव व कल्लू यादव के खिलाफ सरकारी भूमि नवीन परती पर जबरन शौचालय बनाये जाने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।मामले मे राम आसरे का कहना है कि पूर्व मे लालगंज एसडीएम के यहां षिकायत की गयी थी जिसमे 23 अक्टूबर 2016 को जांच हुयी थी,जिसमे यह पाया गया था कि प्रतिवादी गण राजेन्द्र और कल्लू यादव जिस भूमि पर शौचालय निर्माण कराने पर अमादा है वो नवीन परती सरकारी भूमि है,लेकिन विपक्षियो ने पुनः कानूनगो से साठ गाठ कर जांच करायी जिसमे 27 अप्रैल 2019 को निर्माणाधीन भूमि को गाटा संख्या 329 मे बताया गया जो कि रामषंकर आदि के नाम भूमिधर दर्ज है।मामले मे घालमेल होने के चलते राम आसरे यादव ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच कराये जाने की मांग की है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment