अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
एजेन्सी ।। नई दिल्ली।। केंद्र सरकार के मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव सदन में रखा और साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य के दो टुकड़े करने का भी प्रस्ताव रखा गया। सदन में बोटिंग के बाद प्रस्ताव को पारित किया गया,जिसमें 370 और 35A को हटा दिया गया है। बताते चले कि धारा 370 बना कर नहेरू ने को दो भागों में बांट दिया था। जिस कारण जम्मू-कश्मीर राज्य देश का हिस्सा होते हुए भी देश से अलग था लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दो संकल्प पत्र रखते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35। में बदलाव करने की सिफारिश की। इसी के साथ राज्य के पुनर्गठन का भी प्रस्ताव रखा गया। अमित शाह ने संकल्प पेश करते हुए कहा कि धारा 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। राष्ट्रपति ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी है। वही जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बांट दिया गया है। जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा, लेकिन वहां विधानसभा होगी। वहीं लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है, जहां उपराज्यपाल का शासन होगा।
No comments:
Post a Comment