कन्नौज।। हजरात ए ग्रामी यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि आपके कबीरपुर सौरिख जिला कन्नौज की सरजमीं पर नूर व निकहत में डूबी हुई एक शव बेहद अज़ीमुश्शान शहीद-ए-आज़म कॉन्फ्रेंस का इनाकाद किया जा रहा है, 15 सितम्बर 2019 दिन इतबार 15 मोहर्रम उल हराम जिसमें मुल्कों मिल्लत के मशहूर ओ मारूफ़ मुकर्रिर ए खुसूसी आले रसूल खालिफ ए सलासा सुन्नियत की पहचान सुन्नियों की शान हज़रत अल्लामा व मौलाना अमीनुल क़ादरी साहब मालेगाँव (महाराष्ट्र)और इन्हीं के साथ एक शानदार आवाज के मालिक एक बेहतरीन शायर ज़नाब अब्दुल वाहिद अंसारी साहब मालेगांव (महाराष्ट्र) से चलकर आपके दयार ए अक़ीदत में तशरीफ़ ला रहे हैं आप तमाम मुस्लमानाने अहले सुन्नत से इल्तेज़ा है कि अपने अजीजों अकारिब के साथ कसीर तादाद में इस मुकद्दस हुसैनी बज़्म में अपनी क़ीमती हाज़री का नज़राना पेश फ़रमाकर शहीद ए आज़म कॉन्फ्रेंस को कामयाबी के उरूज़ पहुंचाकर अपने दिलों को मुनव्वर ओ मुजल्ला फ़रमाए ।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment