Translate

Friday, September 13, 2019

मीनू के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को भोजन मुहैया कराया जाए : डीएम


कन्नौज।। मध्यान भोजन के अंतर्गत मीनू के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को भोजन मुहैया कराया जाए । बच्चों की संख्या के अनुरूप ही अंकन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। फर्जी अंकन की कार्यवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने मध्यान भोजन योजनान्तर्गत गठित टास्क फ़ोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को दिए। उन्होंने मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के साथ ही साथ निरीक्षण करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान मिड डे मील से सम्बंधित पंजिका में अंकित बच्चों की संख्या के अनुसार विद्यालय में बच्चों की भी संख्या की पुष्टि की जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी अधिकारी समय समय पर अपनी अपनी परियोजनाओं का निरीक्षण स्वयं सुनिश्चित करें तथा विकास खण्ड स्तर पर भी समय से बैठकें करायीं जायें।उन्होंने निरीक्षण हेतु नामित किये गए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जाए और साथ ही कमी पाए जाने पर सम्बंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुरूप भोजन हेतु थालियों की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मिड डे मील के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि यदि अनुमन्य हो तो नियमानुसार अग्रिम धनराशि मुहैया कराई जाए। मिड डे मील के अंतर्गत किसी भी विद्यालय से किसी भी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालग्राम की सबसे अधिक स्थिति खराब पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की इस सम्बन्ध में विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही की जाए तथा आवश्यक्तानुसार वार्डन को भी बदला जाये तथा विद्यालय में सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए जाली एवं बाउंड्री की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाये। तदुपरांत श्री कुमार ने लाभार्थी आधार फीडिंग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि “काम नहीं तो दाम नहीं”।उन्होंने निर्देश दिए कि आधार फीडिंग की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा के अंदर 15 दिवसों में शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने आधार फीडिंग की कार्यवाही की प्रगति मात्र 30 प्रतिशत पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कि इस कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्लाक वार 10 टीमें गठित कर प्रतिदिन एक टीम द्वारा दो सौ आधार कार्ड के फीडिंग की कार्यवाही का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए।इस कार्य में सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों के अतिरिक्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों का भी सहयोग सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने प्रगति खराब होने की दशा में जिला कार्यक्रम अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि बिना अनुमति के किसी भी सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों का वेतन किसी भी दशा में आहरित न किया जाये। उन्होने यह भी कहा की इस कार्य में फर्जीवाड़ा किसी भी दशा में न किया जाए।उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ  कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन सेवा केन्द्रों के अतिरिक्त साइबरकैफ़े में फीडिंग की कार्यवाही किये जाने हेतु कार्ययोजना बनायी जाए तथा आंगनवाडी केन्द्रों के अनुसार सूची भी तैयार की जाये। तदनुसार प्रतिदिन की प्रगति से अवगत भी कराया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: