Translate

Friday, September 13, 2019

करंट से महिला की मौत


कन्नौज।। विकासखण्ड जलालाबाद के गाँव भगतगाडॉ में बिजली  करंट की चपेट में आकर महिला की मौत  घटनाक्रम के अनुसार भगतगाडॉ निवासी बराती की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी टीवी चलाने के लिये बोर्ड में प्लक लगा रही थी तभी अचानक करेंट की चपेट में आ गई तभी करंट से चिपक गयी महिला घर मे अकेली थी उसके पति कोल्ड में मजदूरी करने गए थे जबकि बच्चे स्कूल गए थे पुत्री काजल जब स्कूल से वापस आयी तो माँ को बिजली से चिपका देखा तो वह चिल्ला पड़ी तभी आस पास के लोग आ गए पड़ोसियों ने लाइन काट कर महिला को अलग किया आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: