मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। यह सवाल आज लोगो को सार्वजनिक करने दिक्कत नही हो रही है क्योकि बीते जुलाई माह के शुरूआत मे कल्यानपुर इन्दिरानगर रोड पर स्थित सब्जी मंडी मोड़ पर गंगा बैराज की मुख्य पाइप लाइन टूट गयी थी, जिसे जल संस्थान ने जोड़ तो दिया पर एक माह से ऊपर होने को आए हैं उस गड्डे को नहीं भरा गया है। जल संस्थान का पुराना लापरवाही का रवैय्या कहे या अंदाज कहे कि गड्डे को भरने का काम नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पर टाल रहा है । आज आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से पूछा है कि नगर निगम के काम के बंटवारे के खेल में कब तक जनता को मरने के लिए मजबूर किया जाता रहेगा। यह कहने मे कतई गलत न होगा कि आज ही सीवर समस्या को लेकर इन्द्रानगर वासियो ने राहत की सांस ली है।अगर यह कहा जाए की जल संस्थान वाले लगता है देश के महामहिम राष्ट्रपति से भी भय नही खाते है जबकी उनका निवास इन्द्रानगर मे ही है इस मसले की मौखिक या लिखित शिकायत राष्ट्रपति तक जा सकती है जिसमे खास कर आनन्द मंगल क्लब जो कि सतत जनता की सेवा मे तत्पर है। अब दे किये यह गढा जो कि मौत का कुआँ भन चला है कब जल संस्थान द्वारा मरा जाता है।
No comments:
Post a Comment